Haryana

जींद : दोहरा हत्याकांड का पीडि़त परिवार एसपी से मिला,कार्रवाई की मांग

एसपी से मिलने आया मृतक परिवार।

जींद, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जींद में बीती नौ अप्रैल को सफीदों रोड स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी गोदाम पर दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में परिजन शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार से मिले। परिजनों ने उन्होंने मुख्यारोपी सुरेश कुमार की पत्नी और रणबीर नामक व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने डीएसपी जितेंद्र राणा की जगह दूसरे अधिकारी से मामले की जांच करवाने की मांग की है।

गांव निर्जन निवासी मोहित, विजयपाल, विरेंद्र सैनी, अजीत, रामेश्वर, बेदू, बिजेंद्र, कूका, सोनू, राजेश और सुनील ने बताया कि हत्या मामले में सुरेश की पत्नी भी शामिल थी। इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले भी वह हर बार झगड़े में हिस्सा लेती थी। इसके अलावा गांव के ही रणबीर भी आरोपितों के साथ हर झगड़े में शामिल रहा। अब वह उनके घर के सामने चक्कर काटता रहता है। जिस कारण उन्हें अनहोनी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद गैस गोदाम भी बंद है।

जिस कारण गैस सिलिंडर लेने वाले ग्राहक परेशान हैं। इसलिए गोदाम खोलने की अनुमति दी जाए। इस मामले में जो भी आरोपित फरार चल रहे हैं। उनसे उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। इसलिए सुरक्षा के लिए पिस्तोल का लाइसेंस जारी किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच कर रहे डीएसपी जितेंद्र राणा की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है। इसलिए उनकी जगह दूसरे अधिकारी से मामले की जांच करवाई जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top