जयपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर के जगतपुरा स्थित सपेरों की ढाणी में घुमंतू समाज को पट्टे दिलाने की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल रविवार को छठे दिन जयपुर शहर की अन्य बस्तियों में भी फैल गई। भूख हड़ताल में शहर भर की बस्तियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में दो दर्जन से अधिक बस्तियों का समर्थन मिल चुका है।
सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कहा कि घुमंतू, अर्ध-घुमंतू और विमुक्त जातियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिए गए 17,000 पट्टों और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के अभियान की प्रशंसा की। लेकिन, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भू माफिया और उनके समर्थक अधिकारियों पर घुमंतू समाज के लिए पट्टों की प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया। नाडार ने कहा कि शहर के घुमंतू समाज, जो 70 वर्षों से एक ही स्थान पर रह रहे हैं, को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं।
भूख हड़ताल को पूरे जयपुर में विस्तार देने के लिए महापड़ाव की घोषणा की गई। इस महापड़ाव की सफलता के लिए शहर की विभिन्न बस्तियों में वाहन रैलियां निकालकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran)