धमतरी, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवा मंच कलार समाज धमतरी ने मृतिका वीणा गजेंद्र की उपचार के दौरान हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर चार दिसंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है।
जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
युवा मंच कलार समाज धमतरी के अध्यक्ष नोमेश सिन्हा, सचिव मोनू सिन्हा, कोषाध्यक्ष टिकेंद्र सिन्हा और कलार समाज के जिला महामंत्री गणराज सिन्हा ने बताया कि, वीणा गजेन्द्र उम्र 20 वर्ष असामान्य माहवारी की समस्या से 25 नवंबर को रायपुर के एक निजी अस्पताल में सामान्य स्थिति में उपचार के लिए गई थी। जिसे अस्पताल प्रबंध द्वारा भर्ती किया गया। प्रबंधन के द्वारा सामान्य जांच परीक्षण 10 -15 मिनट में हो जाना बताया गया लेकिन प्रबंधन के द्वारा बिना कोई ठोस बीमारी की वजह बताए वीणा को वेंटिलेटर में डाल दिया गया और 26 नवंबर को मृत घोषित कर दिया गया। सामान्य उपचार के लिए गई युवती की 24 घंटे के भीतर आश्चर्यजनक ढंग से मौत हो गई। यह घटना पूरी तरह से लापरवाही पूर्ण और गलत उपचार का ही दुष्परिणाम है। समाजजनों ने इसकी निंदा करते हुए ऐसे अस्पताल और प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी की जान से इस प्रकार खिलवाड़ न करें और न ही इस प्रकार से किसी अपने को खोना पड़े। युवा मंच कलार समाज धमतरी इस घटना से आक्रोशित है। निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्यायिक जांच की मांग की है। किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर युवा मंच कलार समाज धमतरी ने शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने वालों में सरपंच डोड़की प्रदीप सिन्हा, पंकज सिन्हा,रसीद सिन्हा, देवनारायण सिन्हा, रसीद सिन्हा सहित सिन्हा समाज के युवा उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा