Uttar Pradesh

एसडीओ पर अवैध वसूली और अभद्रता के आरोप, जांच की मांग

एसडीओ पर अवैध वसूली और अभद्रता के आरोप, जांच की मांग

मीरजापुर, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल क्षेत्र में तैनात एसडीओ रमेश वैश्य पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार के गम्भीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली बिल संशोधन, पीडी (परमानेंट डिस्कनेक्शन) और अन्य कार्यों के नाम पर पैसों की मांग की जाती है।

बावली चौराहा निवासी रामकुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि चेकिंग के दौरान एसडीओ ने उनके घर जबरन प्रवेश किया और एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उनके परिवार के खिलाफ फर्जी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अधीक्षण अभियंता के संरक्षण में एसडीओ बड़े पैमाने पर फर्जी पीडी और बिल संशोधन के अवैध कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने इन आरोपों की जांच कर एसडीओ और सम्बंधित कर्मचारियों को तत्काल हटाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top