एसपी व मामले सेे जुड़े पुलिस कर्मियों को तुरंत तब्दील करने की मांग
हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनवादी महिला समिति ने मांग की है कि जींद के एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोपों की निष्पक्ष जांच विश्वसनीय जांच एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। निष्पक्ष जांच के लिए एसपी तुरंत पद से हटाया जाना भी जरूरी है।
जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान शकुंतला जाखड़ ने मंगलवार को जिला समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जींद के एसपी पर सात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में आरोप लगाने वाली महिला पुलिसकर्मियों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी व महिला इंस्पेक्टर पर भी आरोप लगाए हैं। राज्य सरकार ने जांच फतेहाबाद की एसपी को दी है।
जनवादी महिला समिति ने उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों पर महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा है, वही अगर विभाग की महिला कर्मियों का यौन शोषण करेंगे तो आम महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। राज्य सरकार ने घटना की जांच का जिम्मा भी समकक्ष अधिकारी को दी है। इससे निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच संभव नहीं है। उन्होंने मांग की कि इस घटना की विश्वसनीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए और जींद के एसपी के साथ-साथ आरोपित महिला पुलिस अधिकारियों को भी पद से हटाया जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर