-कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पंहुचा पीडितों के घर, कांग्रेसजनों ने मृतकों के लिए जताई शोक संवेदना
धौलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के बाडी सदर थाने इलाके के सुनीपुर में हुए सडक हादसे के बाद में कस्बे में शोक की लहर है। बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सुनीपुर हादसे के पीडित परिवार के घर पहुंचा तथा उन्हें ढांढस बंधाया। कांग्रेस नेताओं ने सुनीपुर हादसे के मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा अधिक से अधिक मुआवजा देने री मांग की है।
बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रशांत सिंह परमार एवं जिला कांग्रेस सेवा दल की महासचिव रोशनी शिवहरे सहित अन्य कांग्रेसी सुनीपुर हादसे के पीडितों के घर पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सभी मृतक काफी गरीब हैं। ऐसे में उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए। जिससे उनकी गुजर बसर हो सके। आज ही धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह भी बाडी पहुंचीं तथा सुनीपुर हादसे पर शोक जताया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेंद्र मीणा, वरिष्ठ पार्षद राजकुमार भारद्वाज, हरि पहाड़िया, रामसेवक अजहर, अनिल अरेला, केशव मीणा, छुट्टन रिजवी, महादेव मीणा, बांकेलाल जाटव एवं ध्रुव शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी भी साथ रहे। बताते चलें कि 19 अक्टूबर को धौलपुर जिले के बाडी सदर थाना इलाके में सुनीपुर गांव के पास में एक स्लीपर कोच बस ने एक ऑटो को सामने से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीन परिवारों के 12 लोगों की मौत हो गई थी।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप