—आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी शिकायत
वाराणसी,11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विगत दिनों वाराणसी हवाई अड्डे के सामने राष्ट्रीय चिन्ह तथा धार्मिक मूर्तियों व प्रतीकों के तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि वाराणसी हवाई अड्डे के सामने वर्षों से अशोक चिन्ह, भगवान बुद्ध की मूर्ति, भगवान शिव के प्रतीक सहित तमाम अन्य धार्मिक प्रतीक बने हुए थे। विगत दिनों एक निजी कंपनी ने मात्र अपना टेंडर समाप्त होने पर बिना किसी विधिक अधिकारिकता के गैरकानूनी ढंग से इन सब को मनमाने ढंग से नष्ट-भ्रष्ट कर दिया। जो प्रथमदृष्टया राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के साथ धारा 298 बीएनएस में उपासना स्थल को क्षतिग्रस्त करने का अपमान दिखते हैं। अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में पूर्व में खींची गई फोटो तथा तोड़े जाने के बाद के फोटो को साक्ष्य के रूप में प्रेषित करते हुए एफआईआर की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी