विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
सोनीपत, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के विधायक निखिल मदान ने विधानसभा सत्र के दौरान सोनीपत में मेट्रो और रेपिड ट्रेन
कॉरिडोर के निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 35 हजार से अधिक लोग सोनीपत
से दिल्ली नौकरी और अन्य कार्यों के लिए जाते हैं। ऐसे में, मेट्रो और रेपिड ट्रेन
कॉरिडोर से यहां के लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलेगी।
विधायक
ने गोहाना रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज की समस्या भी उठाई, जिसमें गुडमंडी की ओर केवल
उतरने का रास्ता है, चढ़ने का नहीं। इससे लोगों का छोटा सफर भी लंबा हो जाता है। उन्होंने
मांग की कि इस ओवरब्रिज के उतरने वाले रास्ते को चौड़ा किया जाए। इसके
अलावा, विधायक ने एचएसवीपी विभाग के द्वारा सोनीपत के बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित
करने के लंबे समय से रुके कार्य को शीघ्र शुरू करने की अपील की। उनका कहना है कि इससे
शहर के भीतर जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
विधायक
मदान ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना खर्ची-पर्ची
सरकारी नौकरी की व्यवस्था की थी, और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी इस कार्य को जारी
रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 हजार युवाओं को बिना भ्रष्टाचार के सरकारी नौकरियां
दी गई हैं, जिससे गरीब परिवारों के बच्चों के भविष्य में एक नई उम्मीद जगी है। विधायक
ने भाजपा सरकार द्वारा गरीब, किसानों और महिलाओं के विकास के लिए किए गए कार्यों की
सराहना की। उन्होंने कहा कि अब पात्र लोगों के पीले कार्ड बनवाने की प्रक्रिया परिवार
पहचान पत्र योजना के तहत सुगम हो गई है। साथ ही, सोनीपत में नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे
के निर्माण से बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाएंगी।
जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने विधायक समस्याओं को उठाने के लिए आभार
व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना