
धमतरी, 5 मई (Udaipur Kiran) । ग्राम अकलाडोंगरी दुबान में पांच मई को जिला स्तरीय सुशासन तिहार आयोजित की गई। इस दौरान अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का जल्द निराकरण की मांग को ग्राम कोड़ेगांव (रैयत) निवासी हेमा सलाम अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ पहुंची। महिला ने जिला प्रशासन से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की मांग की।
महिला ने बताया कि, उसके पिता स्व. यशवंत कुमार सेवता शिक्षक (एल.बी.) शास. माध्यमिक शाला कोडेगांव (रै.) डुबान धमतरी विकास खण्ड में पदस्थ थे। उनका निधन सेवाकाल के दौरान 21 जनवरी 2025 को हो गया है। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दिनांक 11 मार्च 2025 को कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, धमतरी (छग) में आवेदन जमा किया था। आज तक उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है। एक महिला होने के नाते दर-दर ठोकर खा रही हूँ। और छोटी बच्ची को लेकर कार्यालय का चक्कर काट रही हूं। उन्होंने मांग की है कि आवेदन पर मानवीय दृष्टि कोण अपनाते हुए अविलंब अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-धमतरी (छग) को निर्देशित किया जाए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
