RAJASTHAN

एसआई भर्ती रद्द करने की मांग: पच्चीस घंटे से टंकी पर चढे दोनों युवक नहीं उतरे

एसआई भर्ती रद्द करने की मांग मामलाः पच्चीस घंटे से टंकी पर चढे दोनों युवक नहीं उतरे अभी तक

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार दोपहर पानी की टंकी पर चढे दो युवक पच्चीस घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नीचे नहीं उतरे हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व ) तेजस्वनी गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर), थानाधिकारी बजाज नगर, थानाधिकारी जवाहर सर्किल सहित अन्य पुलिसर्मियों ने सोमवार दोपहर को दोनों युवकों से बात की, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है। दोनों युवकों ने कहा कि उनके कुछ साथियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए और इसके बाद मुख्यमंत्री लेटर जारी कर भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा करें। इसके बाद ही वह टंकी पर से उतरेंगे। दोनों युवकों ने कहा कि सरकार अपने मंत्री और अधिकारियों के दबाव में है, इसलिए भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि रविवार दोपहर करीब एक बजे नागाैर निवासी लादूराम चौधरी (35) और टाेंक निवासी विकास विधूड़ी (34) हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर दो बैनर लेकर चढ़ गए थे। युवकों ने बैनर पर एसआई पेपर लीक को लेकर सात पॉइंट में अपनी मांगें लिखी हैं। इसमें लिखा है कि आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? ध्यानाकर्षण सत्याग्रह। भजनलाल सरकार से छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो, लीपापोती बंद करो। आखिर फिर से बड़ा सवाल सरकार इस एसआई भर्ती परीक्षा पर कब फैसला करेगी…कब-कब और आखिर कब? दोनों बैनर को लादूराम और विकास ने टंकी पर ही टांग दिया। इसकी सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। इसके अलावा सूचना पर सिविल डिफेंस टीम ने टंकी के नीचे चारों तरफ जाल भी लगाया । डीसीपी तेजस्विनी गौतम से मोबाइल पर हुई वार्ता में दोनों युवकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही है। इस पर डीसीपी ने उन्हें साथ में चलने को कहा, लेकिन वे नीचे नहीं उतरे। युवकों का कहना था कि सभी जांच एजेंसियां परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top