Uttrakhand

फर्जी चालान रसीद काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लघु व्यापारी ज्ञापन देते हुए

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी से कांवड़ मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है की असामाजिक तत्व मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काट कर अवैध वसूली कर रहे है।

शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी कावड़ मेले में नगर प्रशासन के साथ हर तरह का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम की चालान बुक लेकर कुछ लोग रेड़ी पटरी व्यापारियों के फर्जी चालान कर अवैध वसूली कर रहे है। उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की की अवैध वसूली के मामले की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top