सोनीपत, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर
में बेगा रोड पर एक प्लॉट में नींव भरने के दौरान दीवार गिरने से शुक्रवार को हुई राजमिस्त्री
की मौत के मामले में परिजनाें ने ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। मृतक राजमिस्त्री अशोक (40) रोशनपुर का रहने वाला था। हादसा उस वक्त हुआ जब
अशोक प्लॉट में काम कर रहा था और बगल की दीवार अचानक गिर गई। गंभीर रूप से घायल अशोक
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर ले जाया गया, जहां चकित्सकों ने उसे मृत घोषित
कर दिया।
मृतक के परिजनों द्वारा जाम लगाए जाने के बाद थाना बड़ी प्रभारी युद्धवीर और गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह पुलिस बल के साथ
मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया लेकिन वे प्लॉट मालिक अंकुर त्यागी के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
मृतक
के भाई भगवानदास ने बताया कि अंकुर त्यागी ने अशोक को काम पर बुलाया था और प्लॉट की
गहरी नींव खुदवाने के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने कार्रवाई
का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम आधे घंटे में खुल गया।
अशोक
के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था। अब अशोक की मौत के बाद
बच्चों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई
की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना