Uttar Pradesh

डिलीवरी बॉय को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

मृतक सुफियान की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिठूर रोड में डिलीवरी बॉय को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और चालक भाग निकला हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुफियान (20) बैरी इलाके में रहता था। परिवार में उसके पिता मोहम्मद असलम और मां सीमा बेगम और तीन भाई बहन हैं। वह साइकिल से डिलीवरी बॉय का काम करता था। रोज की तरह गुरुवार की रात वह बिठूर रोड पर आर्डर देकर वापस लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर दी। टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। तभी वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुफियान के पास मिले फोन के जरिये उसके परिजनों को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top