Delhi

जल भराव की समस्या पर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को जल भराव की समस्या पर सफाई दी। उन्हाेंने कहा कि किसी भी शहर में जल भराव की समस्या के निपटारे का एक ही तरीका होता है, ड्रेन की डी सिल्टिंग करना I उन्होंने कहा कि यदि मानसून के आने से पहले नालियों की, ड्रेन की कीचड़ निकाल दी जाए, उनकी सफाई कर दी जाए तो उस क्षेत्र में जल भराव की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाती हैI

शहरी विकास मंत्री भारद्वाज ने कहा कि एक विधायक होने के नाते मुझे यह बात भली भांति पता है, कि इस बार दिल्ली में नालों की सफाई उस स्तर पर नहीं हुई है, जिस स्तर पर सफाई होनी चाहिए थी और इस बात का प्रमाण यह है, कि सफाई कर्मी नालों की सफाई के बाद गाद बाहर दो-तीन दिन के लिए छोड़ देते हैं, ताकि सूखने पर उसे उठाकर ले जाएं I गाद को उठाने के लिए लगातार क्षेत्र से स्थानीय लोगों के फोन आने लगते हैं, कि 2 दिन से या 3 दिन से गाद पड़ा हुआ है, उठाया नहीं गया है I लेकिन इस बार 28 जून से पहले ऐसी एक भी कॉल मुझे मेरे क्षेत्र से नहीं आई इसका मतलब यह है, कि नालों की सफाई नहीं की गईI

भारद्वाज ने कहा कि कल से दिल्ली में जल भराव की समस्या को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, बहुत अधिक चर्चा इस विषय पर हो रही है, तो इस संबंध में मैंने बीते दिनों दिल्ली सचिवालय में हुई एक बैठक का वीडियो जारी किया, जिस पर भाजपा के कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि आप जून के महीने में नालों की सफाई के लिए बैठक कर रहे हो, इसकी तैयारी तो पहले से की जाती हैं I उन्हाेंने बताया कि इस बैठक के लिए हमने मुख्य सचिव नरेश कुमार, वाइस चेयरमैन डीडीए, कमिश्नर एमसीडी, सीईओ जल बोर्ड, प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी आई एंड एफसी, मैनेजिंग डायरेक्टर दिल्ली मेट्रो आदि को भी बुलाया था I

इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि सभी विभागों की एक साझा बैठक हो सके और बाद में कोई यह ना कह सके कि यह नाला हमारे अधीन नहीं आता दूसरे विभाग के अधीन आता है और नालों की सफाई अच्छी तरह से की जा सके I

उन्हाेंने कहा कि यह बेहद ही हैरान करने वाली बात है, कि इन सभी आईएएस अधिकारियों में से एक भी अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं हुआ I अपनी बात को सत्यापित करने के लिए मंत्री ने 6 फरवरी को जारी किए गए नोटिस और 13 फरवरी की बैठक के मिनट्स ऑफ़ मीटिंग साझा किए I

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top