Delhi

दिल्ली की जनता, मंत्री, पार्षद, नेता सबका केजरीवाल से मोह भंग हो चुका हैः देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मंगलवार को बादली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सह-सचिव सरबजीत सिंह और 2020 विधानसभा के स्टार प्रचारक फरीद शाह, मुस्तफाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद परवीन और मौहम्मद मारुफ और 2022 में निगम चुनाव के बीएसपी प्रत्याशी रजनी सूर्यवंशी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आपके सहयोग और समर्थन से हम सब मिलकर मजबूती के साथ दिल्ली में सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम करेंगे।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जहाज डूब रहा है और दिल्ली की जनता सहित इनके मंत्री, विधायक, पार्षद सहित क्षेत्रीय नेताओं का अरविन्द केजरीवाल के प्रति मोह भंग हो चुका है। आआपा में भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण भगदड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के नेतृत्व और राहुल गांधी देश के लिए संघर्ष से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल होने वालों का पार्टी में स्वागत है, क्योंकि कांग्रेस एक खुला मंच है, जिसमें हर व्यक्ति को बराबर का अधिकार और बोलने की अभिव्यक्ति है। कांग्रेस अपने संविधान के अंतर्गत काम करती है, न कि किसी व्यक्ति विशेष का अधिपत्य हमारी पार्टी में है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व सांसद डॉ उदित राज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, हसन अहमद, भीष्म शर्मा, और दर्शना रामकुमार, जिला अध्यक्ष जावेद मिर्जा, मुस्तफाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अली मेंहदी सहित ब्लाक अध्यक्ष और कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top