
नई दिल्ली, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से साफ आबोहवा एक बार फिर खराब हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 202 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण एक की पाबंदियां लागू कर दी हैं।
सीएक्यूएम ने बताया कि राजधानी में मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उपसमिति ने ग्रैप एक की पाबंदियां लागू करने की सिफारिश की है। आज से ही ग्रैप एक की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, जिसके तहत होटल और रेस्टोरेंट में कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध,
बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीज़ल वाहनों पर सख्त निगरानी,
निर्माण और विध्वंस के कामों में धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय,
खुले में कचरा जलाने पर सख्ती,
उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम,
निर्माण कार्य और औद्योगिक इकाइयों के उत्सर्जन पर हल्के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही ग्रैप एक की पाबंदियां हटाईं गई थीं।
उल्लेखनीय है कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं। पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है। इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है। वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
