HEADLINES

दिल्ली विश्वविद्यालय ने रिजेक्ट किया लॉ फैकल्टी का प्रस्ताव, नहीं पढ़ाया जाएगा मनुस्मृति : डीयू कुलपति

Delhi University vc

नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ फैकल्टी के उस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है, जिसमें मनुस्मृति को पढ़ाए जाने की बात कही गई थी।

डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। इसीलिए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि लॉ फैकल्टी ने फर्स्ट और थर्ड इयर के छात्रों को ‘मनुस्मृति’ पढ़ाने के लिए सिलेबस में संशोधन करने के लिए डीयू से मंजूरी मांगी थी। इसमें मनुस्मृति पर दो पाठ – जीएन झा की मेधातिथि के मनुभाष्य के साथ मनुस्मृति और टी कृष्णस्वामी अय्यर द्वारा मनुस्मृति की टिप्पणी ”स्मृतिचंद्रिका” को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।

शिक्षकों के एक वर्ग ने इस प्रस्ताव को महिला विरोधी बताते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि लॉ कोर्सेज में मनुस्मृति पढ़ाने की सिफारिश बेहद आपत्तिजनक है। यह भारत में महिलाओं और पिछड़े वर्गों की शिक्षा और प्रगति के खिलाफ है। इसके किसी भी भाग को शामिल करना हमारे संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ होग।

समाप्त

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top