कुल्लू, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के पास एक सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा रविवार देर शाम हुआ जब एक क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार में गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गई।
हादसा अटल टनल से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा का चालक 49 वर्षीय भीष्म गर्ग, निवासी मोहन गार्डन नई दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेटा में कुल पांच पर्यटक सवार थे। इनमें से तीन पर्यटक घायल हो गए जबकि एक पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित रहा।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। केलांग पुलिस ने टिप्पर चालक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान भीष्म गर्ग पुत्र मुरारी लाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और वाहन चालक का गलत दिशा में जाना था। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
