नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅक्टर भीम राव अम्बेडकर का संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग की। आगे उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली कांग्रेस मंगलवार को सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों, 70 विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली जाऐंगी।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार देश के गरीब, वंचित और दलितों पर प्रहार करने के साथ-साथ संविधान पर भी प्रहार करती है और दो दिन पहले संसद में सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अम्बेडकर का अपमान करके देश का अपमान किया है। जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। हमारे नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उठाते हुए जब अम्बेडकर के अपमान, देश और देशवासियों के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदे पार कर दी।
आगे देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता पिछले कई वर्षों से देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक सरकार के खिलाफ लड़ रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी