Delhi

नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सक्रिय

अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद मकोका लगाने की तैयारी चल रही है।

विधायक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम अभी तक उप्र, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक की फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद चल रहा है।

सूत्रों का यह भी दावा है कि पुलिस को शक है कि कुछ आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले की अगुवाई करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस के अनुसार अमानतुल्लाह ने हत्या की कोशिश के मामले में भगोड़े आरोपित की हिरासत से भागने में मदद भी की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह वाकया तब हुआ, जब दिल्ली के जामिया नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी। उसी दौरान अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम से झगड़ने लगे। इस बीच आरोपित मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में दंगे समेत बीएनएस की कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आप विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top