नई दिल्ली, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चल रहे अभियान में दक्षिण पश्चिम जिले से 11 बांग्लादेशी प्रवासियों को विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से निर्वासित किया गया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यहां दी।
पुलिस के अनुसार यह अभियान एलजी वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिए गए निर्देश के बाद चलाया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, महिपालपुर क्षेत्र में अवैध प्रवासियों के अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी रहने के बारे में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जो बांग्लादेशी⁸ नागरिक पाए गए। इनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी।
दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल ने इन 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिनके नाम हैं मोहम्मद शिमुल, मोहम्मद अली पोरन, मोहम्मद शिहाब हुसैन, मोहम्मद जाकिर हुसैन बिप्लोव, अनवर हसन, मसूदुल आलम अतुल, जकारिया अहमद, अर्पोन कुमार चंदा, एमडी रफीकुल, मिजानुद्दीन और आरिफुर रहमान अकरम बताए गए हैं।
पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भारत आने के लिए पर्यटक वीजा लिया था और अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वापस नहीं गए। चौधरी ने बताया कि गहन सत्यापन और पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं, जिसके परिणामस्वरूप एफआरआरओ के माध्यम से उन्हें निर्वासित किया गया।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस अधिक अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने तीन बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक मां-बेटे और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, जो लंबे समय से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में रह रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव