कोलकाता, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने नकली वोटर आईकार्ड बनाने के मामले में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के भक्तिनगर इलाके से जयंत वर्मन नाम के एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हाल ही में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद हुई है।
सीआईएसएफ ने हाल ही में हवाई अड्डे पर खोकन बड़ुआ नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारत का एक नकली वोटर आईकार्ड बरामद हुआ था। सुरक्षा अधिकारियों को आईकार्ड पर शक हुआ, जिसकी जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि वह फर्जी है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और पाया कि नकली वोटर आईकार्ड सिलिगुड़ी से बनाया गया था। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की टीम सिलीगुड़ी पहुंची और स्थानीय भक्तिनगर थाना पुलिस की मदद से आरोपित जयंत वर्मन को इस्कॉन मंदिर रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सोमवार को आरोपित को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगी। अदालत ने आरोपित को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई से नकली दस्तावेजों के गिरोह नेटवर्क के खुलासा हाेने की संभावना है, जो बांग्लादेशियों को भारतीय पहचान पत्र देने में शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर