Delhi

दिल्ली मेट्रो ने मनाया साइबर सुरक्षा जागरूकता माह 2024

डीएमआरसी ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अक्टूबर माह में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह मना रहा है । इससे जु़ड़ी गतिविधियों के तहत आज राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल एम. यू. नायर ने दिल्ली मेट्रो जैसी शहरी परिवहन प्रणालियों को ऑनलाइन खतरों से बचाने में साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर संबोधन दिया ।

इस संबोधन में संयुक्त सचिव नरेंद्र नाथ ने भी परिचालन प्रौद्योगिकी (ओटी) को सुरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया । इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ये पहल प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप भारत के साइबर सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बताया कि ‘साइबर सुरक्षित भारत’ थीम के साथ, डीएमआरसी ने अपने सिस्टम की सुरक्षा में सुधार करने और अपने अधिकारियों के बीच ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई अन्य कार्यक्रमों की योजना बनाई है ।

साइबर सुरक्षा माह से जुड़ी गतिविधियों के तहत डीएमआरसी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया । इसमें डीएमआरसी अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और साइबर सुरक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए डीएमआरसी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ काम करने के लिए किया गया । इससे डीएमआरसी को अपने सुरक्षा प्रयासों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

साइबर खतरों से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के तरीके पर विचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए डीएमआरसी अन्य मेट्रो प्रणालियों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों के साइबर सुरक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए एक मंच बनाएगा।

साइबर सुरक्षा डीएमआरसी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने और डीएमआरसी के डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले सरल कदमों पर चर्चा करेंगे। मनोरंजक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । ताकि डीएमआरसी के कर्मचारी सुरक्षा पर ध्यान दे ।

इनके अलावा, जागरूकता पैदा करने और डीएमआरसी की सभी साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए पूरे महीने कई अन्य कार्यक्रम और अभ्यास आयोजित किए जाएंगे। यह पहल डिजिटल युग में अपने परिचालन को सुरक्षित रखने के लिए डीएमआरसी के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। अपने अधिकारियों को सशक्त बनाने और सही सुरक्षा उपायों को अपनाकर, डीएमआरसी का लक्ष्य भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा में प्रमुख रूप से कार्य करना है ।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top