HEADLINES

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में यौन प्रताड़ना मामलों की जांच पर दिल्ली हाई कोर्ट का सुनवाई से इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में यौन प्रताड़ना के आरोपों की जांच करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कार्यकारी चीफ जस्टिस विभू बाखरु की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति में जांच कैसे की जा सकती है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम जांच तो तभी करेंगे जब कोई शिकायत होगी। आपकी शिकायत जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाकर की गई है। हेमा कमेटी पर दूसरी कोर्ट विचार कर रही है। हम हवा में जांच का आदेश नहीं दे सकते हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप किसी शिकायतकर्ता को लेकर आइए हम सुनवाई करेंगे। आपकी याचिका में किसी शिकायतकर्ता का जिक्र नहीं है, जिसके साथ यौन प्रताड़ना की शिकायत की गई हो। ऐसे में कोर्ट कोई जांच का आदेश नहीं दे सकता है।

अजीश कलाथिल गोपी ने याचिका में फिल्म इंडस्ट्री में यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था। याचिकाकर्ता ने मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में यौन प्रताड़ना की जांच करने वाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र किया है। याचिका में राष्ट्रीय महिला आयोग को पूरे मामले की जांच करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई थी। याचिका में जस्टिस हेमा कमेटी के रिपोर्ट को शब्दश: प्रस्तुत करने की मांग की गई थी।

(Udaipur Kiran) /संजय———–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top