HEADLINES

दिल्ली हाई कोर्ट ने सुरक्षा की मांग करने वाली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली हाई कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली की कालकाजी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह को पुलिस सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को करने का आदेश दिया।

राजन सिंह की ओर से पेश वकील सुभाष चंद्र बुद्धिराजा ने कहा कि कि याचिकाकर्ता दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है और उसकी जान को खतरा है। याचिकाकर्ता ने कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। याचिका में कहा गया है कि विरोधी दल के कुछ उम्मीदवार की ओर से याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में उसकी जान को खतरा है और उसे पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता जब 15 जनवरी को तुगलकाबाद एक्सटेंशन के निर्वाची अधिकारी से मतदाता प्रमाण पत्र लेने गया था उस समय विरोधी दलों के कुछ शरारती तत्व उसके नजदीक आए और याचिकाकर्ता के हाथों से मतदाता प्रमाण पत्र छीनकर फाड़ दिया। शरारती तत्वों ने याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद याचिकाकर्ता ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन आया जरूर लेकिन शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद याचिकाकर्ता ने संगम विहार के एसएचओ को फोन किया लेकिन मौके पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को तत्काल पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि वो विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करना चाहते हैं। याचिकाकर्ता कालकाजी विधानसभा सीट से अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी। दिल्ली पुलिस ने उसे 29 अप्रैल 2024 से लेकर 14 अक्टूबर 2024 तक सुरक्षा दी थी।

(Udaipur Kiran) / संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top