Delhi

व्यापारियों को गुमराह कर रही है दिल्ली सरकार : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर दिल्ली के व्यापारियों को झूठ बोलकर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली के जिन बाजारों के कायाकल्प का वादा कारोबारियों से कर रहीं हैं, वो कभी पूरा होने वाला नहीं है, क्योंकि आआपा झूठे वादे करने वाली सरकार है। इस सरकार ने 2022 के बजट में दिल्ली के पांच बाजारों का कायाकल्प करने का वादा किया था जिसे तीन साल बाद भी सरकार ने पूरा नहीं किया।

विजेंद्र गुप्ता ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2022-23 के बजट में एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड कपड़ों के लिए प्रसिद्ध गांधी नगर की मार्केट के कायाकल्प के साथ-साथ पांच बड़ी मार्केट कमला नगर, लाजपत नगर, खारी बावली, कीर्ति नगर और सरोजिनी नगर के रिडेवलेपमेंट की योजना पेश की थी। इन मार्केटों के विकास के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया था। गुप्ता ने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया था कि इस योजना के अंतर्गत इस राशि से सभी मार्केटों में पानी, सीवर, इलेक्ट्रिसिटी, फायर, टायलेट ब्लाक्स, सड़कों का सौंदर्यीकरण और बाकी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। मगर, यह योजना सिर्फ कागजों में ही रह गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन बाजारों का कायाकल्प या रिडेवेलपमेंट तो दूर की बात है, यहां मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। हालत यह है कि बाजारों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सरकार ने दिल्ली की जनता और कारोबारियों को सपने तो दिखा दिए लेकिन ये सपने घोषणा से आगे नहीं बढ़ पाए। अब चुनाव सिर पर आ गए हैं तो आआपा सरकार को अपने पुराने वादों की याद आ गई है और कारोबारियों से झूठे वादे कर फिर से उन्हें बरगलाने की कोशिशें हो रही हैं। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के व्यापारी अब इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।

गुप्ता ने आतिशी को सलाह दी है कि वे इन पुराने चुनावी जुमलों को छोड़ दें, क्योंकि इन झूठे वादों से अब आप की दाल गलने वाली नहीं है और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार तय है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top