HEADLINES

जेल से कैदियों की रिहाई पर जल्द फैसला लिया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार ने दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गयी हैं और सरकार जेलों से कैदियों की रिहाई की याचिका पर जल्द ही फैसला करेगी।

दिल्ली सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को इस आशय की सूचना दी। उसके बाद जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तीन हफ्ते के अंदर इस पर फैसला लेने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका तब दाखिल की गई थी, जब अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे और जल्द रिहाई की अर्जी पर विचार में देरी हो रही थी। इस मामले पर सुनवाई के दौरान ये सवाल उठा था कि मुख्यमंत्री जेल में रहते हुए सजायाफ्ता कैदी की सजा माफी पर निर्णय ले सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री को जेल से अपने कर्तव्यों का पालन करने पर कोई रोक है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top