नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला के आरोपित बिजनेसमैन अमनदीप ढल और अमित अरोड़ा को सीबीआई के मामले में जमानत दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अमनदीप ढल की जमानत के बाद दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सभी आरोपितों को जमानत मिल चुकी है।
सुनवाई के दौरान अमनदीप ढल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि आरोपित को हाल ही में हाई कोर्ट की ओर से मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दी गई है। इस मामले में अमनदीप ढल सबसे ज्यादा समय से हिरासत में हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 सितंबर को अमनदीप ढल और अमित अरोड़ा को मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दी थी।
(Udaipur Kiran) /संजयकुमार
—————
(Udaipur Kiran) पाश