–दिल्ली के आदित्य के पंच में फंसे बनारसी
हमीरपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को मौदहा कस्बे में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के पहले फेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा व सेमीफाइनल मुकाबला बनारस और दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 4 रनों से रोमांचक मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश पा लिया।
कस्बे के कपसा रोड स्थित रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के पहले फेज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बनारस बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें बनारस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट खोकर कुल 192 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम ने अंत तक लड़ती रही लेकिन निर्धारित लक्ष्य से मात्र 4 रन पीछे रह गई और 189 रन ही बना सकी।
इसी तरह दिल्ली ने मात्र 4 रनों से ही रोमांचक मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली। दिल्ली की ओर से आदित्य ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके जिनको मुख्य अतिथि इस्लाम उद्दीन एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट साजू भाई के द्वारा मैन आफ दी मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी ग्राउंड में अंत तक उपस्थित रहे। मुकाबले में अंपायर की भूमिका समीर सभासद व नाहिद शेरू एवं कमेंटेटर की भूमिका अब्दुल कादिर एवं स्कोरर की भूमिका समीर ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, मुशर्रफ कमाल, नौशाद संजरी, अख्तर मास्टर, बबलू पठान, फखरूद्दीन उर्फ यावर, परवेज़ सिद्दीकी, ज़ुबैर, शफीउल्ला सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। आज पूल-बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गाजियाबाद और आगरा के बीच खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा