बीकानेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से अब दिल्ली-बीकानेर इंडिगो फ्लाइट 7 फरवरी से नियमित चलेगी।
मेघवाल के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल ने एक मांगपत्र शास्त्री भवन दिल्ली में नागरिक उडुयन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू को सौंपा था जिस पर संज्ञान लेते हुए अब 7 फरवरी से हर रोज चलेगी फ्लाइट। अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया बीकानेर के आमजन और व्यापारियों की मांग पर 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर बीकानेर से दिल्ली हवाई यात्रा को नियमित करने और सुबह जल्दी चलाने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए अब 7 फरवरी से इंडिगो की नियमित फ्लाइट बीकानेर से दिल्ली कनेक्टिविटी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बीकानेर आएगी। 10 बजकर 05 मिनट पर बीकानेर से दिल्ली उड़ान भरेगी। इसके लिए हमारे सासंद अर्जुनराम मेघवाल और नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त करते है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव