Jammu & Kashmir

लव जिहाद मामले में प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी जम्मू से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा

लव जिहाद मामले में प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी जम्मू से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा

जम्मू, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जम्मू जोगिंदर सिंह से मुलाकात की और उन्हें दो ज्ञापन सौंपे। इनमें पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और संबंधित खामियों को लेकर गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया।

ज्ञापन में जम्मू में लव जिहाद और अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की गई। इसमें एक हालिया घटना का जिक्र किया गया जिसमें एक आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक लड़की को भगाया। जब लड़की की रिकवरी हुई तो यह सामने आया कि आरोपी ने धोखे से अपनी पहचान छिपाई थी। मूवमेंट कल्कि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में जानबूझकर सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और अन्य आरोपियों को जांच में शामिल नहीं किया। अदालत ने भी मूवमेंट कल्कि के दावों को सही मानते हुए मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि जांच कम से कम एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा करवाई जाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो सके।

एसएसपी जोगिंदर सिंह ने मूवमेंट कल्कि के ज्ञापनों को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसी लापरवाहियों को रोका जाएगा। मूवमेंट कल्कि ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इन मुद्दों को गंभीरता से लेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top