RAJASTHAN

लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल से

लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल से

बीकानेर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई का प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश और अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता, इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, तथा प्रांत उपाध्यक्ष बाल किशन परिहार के नेतृत्व में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिला। मुलाकात के दौरान इजिप्ट से हो रहे जिप्सम पाउडर के आयात पर रोक लगाने की मांग उठाई गई। मंत्री ने इस विषय पर संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, ऑयल मिल के जीएसटी पुनर्भुगतान को पुनः शुरू करने का भी निवेदन किया गया, जो कि 2021 से लंबित है। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी उचित मांगों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top