जयपुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में दक्षिण भारत से भाजपा के थिंकर सेल डेलिगेशन ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और महामंत्री जितेंद्र गोठवाल से मुलाकात की।
भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि दक्षिण भारत से आए डेलीगेशन में थिंकर सेल की प्रदेश अध्यक्ष शैल्वी दामोदर, उपाध्यक्ष सुंदर रमन, यूनाइटेड सेल से सुरेश और एडवोकेट डॉ एस महालक्ष्मी का प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दक्षिण भारत के डेलीगेशन ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में सीकर से पूर्व सांसद सुभाष महरिया सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)