Uttar Pradesh

कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन

कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन*
कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन*

गोरखपुर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । डेलीगेसी द्वारा आयोजित विस्तृत प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत आज दसवें दिन 208 छात्र – छात्राओं के प्रतिभाग के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में कुल ढाई हजार से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था और एक दर्जन से अधिक संयोजकों ने इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 5 मार्च को सेंट्रल जोन डेलीगेसी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता को डेलीगेसी उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह और सचिव आमोद कुमार राय ने बताया कि दस दिनों तक चली वृहद प्रतियोगिताओं के पश्चात आज बैडमिंटन के फाइनल के मुकाबले के बाद समापन हुआ। अमित और उनके तीन सहयोगियों ने इन सारी प्रतियोगीता को संपन्न किया। प्रतिभागियों के अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के कारण यह प्रतियोगिता दो दिन तक चली। देर शाम तक लीग चरण के बाद सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले का परिणाम प्राप्त हुआ। डबल्स बालिका वर्ग में शालिनी गिरी और कृति एम ए प्रथम वर्ष, प्रतिभा मिश्र और मोहिनी सिंह क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में एकल कुशाग्र मिश्र एम् ए प्रथम, अभिषेक सिंग द्वितीय एम बी ए और प्रकाश गौड़ तृतीय स्थान पर जीते। डबल में अखिलेंद्र सिंह, कुशाग्र मिश्र एम् ए अंग्रेजी प्रथम में और द्वितीय स्थान पर सचिन निषाद और निखिल चौरसिया प्राप्त किया। उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह ने सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top