CRIME

देवरिया में दो पक्षों में मारपीट एक पक्ष से एक की मौत

फोटो

देवरिया, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खुखुन्दू थाना क्षेत्र में गुरुवार की बीती रात दो पक्षों में मारपीट होने पर एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खुखुन्दू के ग्राम बरवा उपाध्याय क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों में तेज गति से वाहन चलाने को लेकर आपस में विवाद हुआ और मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों को चोेटें आई हैं। इनमें से एक पक्ष के दिनेश गुप्ता ( 50 ) की मृत्यु हो गयी है। दो लोगों को हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top