Madhya Pradesh

जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं और मांगों के निराकरण न हो में देरीः संभाग आयुक्त खत्री

जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं और मांगों के निराकरण न हो में देरीः संभाग आयुक्त खत्री

ग्वालियर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर गत जून माह के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं व मांगों का तत्परता से निराकरण करें। यदि समाधान राज्य स्तर से होना हो तो इसके प्रस्ताव शासन को भेजें। इस काम में कोई देरी न हो। यह निर्देश गुरुवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने विभिन्न विभागों के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।

संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में आयुक्त खत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के सिंचाई बिजली बिल ज्यादा होने संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये विद्यु‍त वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मैदानी स्तर पर जन-सुनवाई करें। साथ ही निराकरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होंने फीडर सेपरेशन, सड़क आवागमन को सुचारू बनाने के लिये विद्युत पोल शिफ्टिंग व नीचे झूल रहे विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए।

संभाग आयुक्त खत्री ने ग्वालियर की जेसी मिल श्रमिकों की देनदारियों का भुगतान इंदौर की हुकुमचंद मिल की तर्ज पर करने के लिए अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा संबंधित अधिकारियों से मांगा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए इस कार्य में कोई ढ़िलाई न हो। बैठक में उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, सहकारिता, खेल, धर्मस्व, विद्युत वितरण कंपनी नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की संभाग आयुक्त ने विस्तार से समीक्षा की। साथ ही निराकरण की कार्रवाई का स्पष्ट पालन-प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनिया सहित मच्छर जनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए सतत प्रयास करने पर भी बल दिया।

मेला परिसर की सीवर व पेयजल लाइन दुरूस्त करने के दिए निर्देश

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर से होकर गुजर रही नगर निगम की सीवर लाइन व पेयजल लाइन को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस साल का मेला लगने से पूर्व सीवर व पेयजल लाइन दुरूस्त हो जाना चाहिए, जिससे दुकानदारों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर सीवर व पेयजल लाइन व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।

सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के पुख्ता प्रबंध हों

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने संभाग के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ को निर्देश दिए कि इस काम को अंजाम देने के लिये संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कराएँ।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top