Uttrakhand

देहरादून जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली पर दिया जोर, बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसा

बैठक करते जिलाधिकारी सविन बसंल।

– सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक करें शत-प्रतिशत वसूली : जिलाधिकारी – प्रभावी राजस्व नियंत्रण से बनती है एसडीएम व तहसीलदार की पहचान

देहरादून, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल ने रविवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में राजस्व वसूली पर जोर देते हुए उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक सभी बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कदम जनता के पैसे की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावी राजस्व नियंत्रण से न केवल सरकारी खजाने में वृद्धि हाेगी बल्कि आम जनता में भी सुशासन का विश्वास बढ़ेगा।

राजस्व वसूली की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शमन तामिली और इश्तेहार छपवाकर ग्राउंड लेवल पर सक्रियता बढ़ाई जाए। आबकारी विभाग के साथ समन्वय करते हुए वसूली प्रकरणों पर कार्य किया जाए। जिन प्रकरणों पर न्यायालय से स्थगन आदेश है, उन्हें लंबित प्रकरणों की सूची से हटाया जाए। तहसील स्तर पर राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा की जाए और वसूली को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका, कालसी गौरी, सदर हरि गिरि, मुख्यालय शालिनी नेगी, ऋषिकेश स्मृता परमार, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, चकराता योगेश मेहर सहित समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top