
पिथौरागढ़, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की देहरादून शाखा ने आज राज्य के दूरस्थ जिले पिथौरागढ़ के कनालीछीना स्थित आदर्श मत्स्य ग्राम डूंगरी में एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में ग्रामीण क्षेत्रों में मानकों की उपयाेगिता विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों से दैनिक उपयोग की वस्तुओं को खरीदते समय गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोरा, मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी, सहायक निदेशक सौरभ चौरसिया एवं मानक संवर्धन अधिकारी, सरिता त्रिपाठी सहित अन्य लाेगाें ने प्रतिभाग किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
