शिमला, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौपाल उपमंडल के तहत एक व्यक्ति से सिम वेरिफिकेशन के नाम पर तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से किस-किस खाते में राशि ट्रांसफर हुई है। ठगी मामले को लेकर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस थाना चौपाल में दी गई शिकायत में श्याम लाल निवासी गांव झाखड ने बताया कि उसे अज्ञात नम्बर से एक शख्स का फोन आया और उसने कहा कि वेरिफिकेशन के लिए आप की सिम ब्लॉक कर दी जाएगी। इसके बाद उसकी सिम ब्लॉक हो गई और उसने डूप्लीकेट सिम ले ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद उसे मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से 3,04,322 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति के बैंक खाते में चले गए हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत पर 318(4)बीएन एस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौर हो कि साइबर ठग आए दिन लोगों को नए नए झांसो में फंसाकर लाखों का चूना लगा रहे हैं। प्रदेश में आए दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस की ओर से भी लोगों को जागरूक करने के लिए बार-बार एडवाईजरी जारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला