जींद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कंपनी में निवेश का झांसा देकर साढ़े दस लाख रुपये हडपने पर साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीतलपुरी कालोनी निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेना में तैनात है। वह अपने साथी सैक्टर नौ निवासी दीपक के साथ शेयर मार्केट का काम भी करता है। उसके फोन पर कॉल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी से बताते हुए कंपनी में आठ लाख रुपये का निवेश करने पर एक साल में चालीस लाख रुपये का मुनाफा बताया। जिस पर उसने मई में 6100 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करवा लिया, जिसके बाद कंपनी ने उसे प्लान दिया और उसकी आईडी भी बना दी। इसके बाद उसने
कंपनी में साढ़े दस लाख रुपये का निवेश कर लिया। आरोपितों द्वारा दिए गए खातों में राशि को डाल दिया गया, जिसके बाद उनके दोनो फोन नंबर बंद हो गए। साइबर थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा