लखनऊ, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर सोमवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से सीधे कालिदास मार्ग आवास पहुंचे जहां देर रात तक विभिन्न सामाजिक संगठनों और पार्टी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की। रक्षामंत्री मंगलवार को अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करेंगे।
भेंट के दौरान वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में एशिया वोवीनाम एसोसिएशन में महासचिव नियुक्त होने के उपरांत भेंट की। राजनाथ सिंह ने प्रवीण गर्ग को बाली, इंडोनेशिया में 17 से 22 दिसंबर 2024 के दौरान आयोजित पांचवी एशियाई चैंपियनशिप के दौरान चुनाव में एशिया वोवीनाम फेडरेशन का महासचिव चुने जाने पर बधाई दी और उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
भेंट के दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, डॉक्टर अनग मिश्रा, विनम्र गर्ग, हेमंत दीक्षित उमंग कालरा, सौम्या गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. गुरमीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा याहियागंज ने समिति के लोगों के साथ भेंट की जिसमें मुख्य रूप से सतवीर सिंह आनंद( सचिव गुरुद्वारा चंदर नगर) डॉ अमरजोत सिंह (अध्यक्ष गुरुद्वारा नाका हिंडोला)सतनाम सिंह सेठी,हरमिंदर सिंह टीटू (उपाध्यक्ष गुरुद्वारा नाका हिंडोला)दलजीत सिंह बग्गा (ऑफिस सचिव गुरुद्वारा नाका हिंडोला) मनमीत सिंह बंटी( सचिव गुरुद्वारा नाका हिंडोला) उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन