HEADLINES

रक्षामंत्री ने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकारियों से किया श्रमदान का आह्वान

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से प्रत्येक सप्ताह कुछ घंटे श्रमदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल से कार्य उत्पादकता बढ़ती है। रक्षामंत्री ने मंगलवार को साउथ ब्लॉक में अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यालय परिसर और गेट नम्बर 09 के पास हाल में पुनरोद्धार किए गए गलियारे और सौंदर्यीकृत प्रांगण का निरीक्षण किया।

रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता वीरों को सम्मानित किया, जिनके अथक प्रयासों का साउथ ब्लॉक परिसर की स्वच्छता और सफाई में महत्वपूर्ण योगदान है। अभियान को त्रि-स्तरीय स्तर पर संचालित किया गया। इसमें रख-रखाव और स्वच्छता अभियान के साथ-साथ भवन, गलियारे और प्रांगण का सौंदर्यीकरण, पुराने अभिलेखों की छंटाई, पुराने उपकरणों और लकड़ी के साजो-सामान का निपटान तथा वीआईपी संदर्भों और शिकायतों के निपटान और उनका समाधान शामिल है।

रक्षा मंत्रालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों ने देश भर में 3,832 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें मुख्यत: उपलब्ध संसाधनों के उत्तम उपयोग और कबाड़ के निपटान से राजस्व अर्जित करने पर ध्यान दिया गया।

इसी के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय संगठनों में बेकार सामानों और आईटी उपकरणों को हटाकर उनके निपटान से राजस्व अर्जित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 2 लाख 81 हजार वर्ग फुट से अधिक जगह बेहतर उपयोग के लिए खाली की गई। कुल 36,444 फाइलों का निपटान किया गया। अभियान के दौरान केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की 169 सार्वजनिक शिकायतें और सांसदों तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों की 45 संस्तुतियों का समाधान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top