Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर में नर्मदा जयंती पर कोटितीर्थ कुंड पर 1100 दीपों से सजी दीपमालिका

महाकाल मंदिर में नर्मदा जयंती पर कोटितीर्थ कुंड पर 1100 दीपों से सजी दीपमालिका
ओंकारेश्वर में मां नर्मदा को अर्पित किए सवा लाख दीप

– 11 ब्राह्मणों ने किया पंचामृत अभिषेक

उज्जैन, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार शाम को नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड पर मां नर्मदा की आकर्षक झांकी सजाई गई और सायंकाल गोधूलि वेला में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया।

मंदिर के पुजारी पंडित बाला गुरु के अनुसार, पिछले 25 वर्षों से यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। कोटितीर्थ कुंड की विशेषता है कि यहां प्रमुख कोटि तीर्थों का वास माना जाता है, जिनमें माता नर्मदा भी शामिल हैं। शाम 7 बजे 11 ब्राह्मणों द्वारा लघुरुद्र पाठ के साथ माता नर्मदा का पंचामृत अभिषेक किया गया। कुंड की सीढ़ियों पर 1100 दीपकों की भव्य दीपमालिका सजाई गई, जो अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन, पार्षद रजत मेहता सहित मंदिर प्रशासन के अधिकारी और पुजारी-पुरोहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। पूजन-अर्चन के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

इसी अवसर पर रामघाट पर भी विशेष आयोजन हुआ, जहां मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर संध्या समय में माता शिप्रा-नर्मदा का दूध से अभिषेक कर चुनरी अर्पित की गई और भव्य आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

ओंकारेश्वर में मां नर्मदा को अर्पित किए सवा लाख दीप

वहीं, नर्मदा जयंती पर मंगलवार शाम ओंकारेश्वर, मोरटक्का और खेड़ीघाट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का पूजन किया। शाम को गोमुख घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती और दीपदान का आयोजन किया गया, जिसमें मां नर्मदा को सवा लाख दीप अर्पित किए गए।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने ओंकारेश्वर में घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए पार्किंग और साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने पुनासा एसडीएम को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने एकात्म धाम पहुंचकर आगामी निर्माण कार्यों की जानकारी ली। वहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था भी देखी। इसके बाद ब्रह्मपुरी घाट पर दीपदान कर मां नर्मदा को प्रणाम किया। इस दौरान एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति, एडिशनल राजेश रघुवंशी, पीआरओ जूही श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top