Bihar

पूर्वी चंपारण के दीपक ने स्कूली राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग में जीता कांस्य पदक

कांस्य पदक के साथ दीपक

पूर्वी चंपारण, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले में लखौरा के बिरती बाजार इनरवा फुलवार निवासी दीपक कुमार ने साइक्लिंग के स्कूली नेशनल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर जिला व राज्य को गौरवान्वित किया है।

स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा झारखंड के रांची में 17-20 जनवरी तक आयोजित हुए ट्रैक साइक्लिंग के नेशनल चैंपियनशिप में बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए दीपक तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक बिहार की झोली में डाला।उल्लेखनीय है,कि बिरती बाजार इनरवा फुलवार निवासी बबीता देवी व किशोर प्रसाद के प्रतिभाशाली पुत्र दीपक ने बालक वर्ग के अंडर-19 में टीम परसूट (3 किलोमीटर स्पर्धा) में यह उपलब्धि हासिल की है। बिहार टीम में पूर्णिया के आर्यन तेजस व विकास कुमार के अलावा सारण के विकास कुमार यादव व पूर्वी चम्पारण का दीपक शामिल था।

बिहार टीम ने महाराष्ट्र टीम कों शिकस्त देकर बिहार को यह उपलब्धि दिलाई है। दीपक ने ग्रामीण क्षेत्र की माटी का कमाल दिखाते हुए अपनी प्रतिभा कों सार्थक किया है। दीपक पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ का होनहार खिलाड़ी है।स्कूली गेम के नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतने के साथ दीपक जिले का पहला नेशनल मेडलिस्ट बन गया है। दीपक के परिजनो ने बताया कि साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पिछलें माह ओड़िसा के पुरी में आयोजित रोड साइक्लिंग के इवेंट में वह चोटिल हो गया था।

बाबजूद उसने स्कूली ट्रैक नेशनल चैपियनशिप में उत्साहपूर्वक शामिल हुआ। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा व मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि दीपक की खोज वर्ष 2022 में संघ द्वारा मोतिहारी में आयोजित हुए टैलेंट सर्च से हुई थी। इसके बाद से वह गेम में अपने आप को मजबूती के साथ स्थापित करते गया। वर्ष 2023 में पूर्णिया में आयोजित राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में मामूली अंतर से चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। वर्ष 2024 में पूर्वी चम्पारण में हुए स्टेट रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में उसने रजत पदक जीता था।

दीपक की उपलब्धि से जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक आलोक शर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top