Uttar Pradesh

गन्ना किसानों का भुगतान पेराई सत्र से पूर्व करें शुगर मिल: दीपक मीणा

शुगर मिल प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी

-ओवर वेट व घटतौली मिली तो होगी सख्त करवाई

गाजियाबाद, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसानों के गन्ना भुगतान के सम्बंध में शुगर मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शुगर मिल प्रतिनिधियों को कहा कि वे गन्ना किसानों का भुगतान पेराई सत्र से पूर्व करें। उन्होंने यह भी कहा कि ओवर वेट व घटतौली मिली तो होगी सख्त करवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शुगर मिल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे आने वाले पेराई सत्र यानि दीपावली से पूर्व ही गन्ना किसानों को शत—प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों द्वारा विक्रय के लिए लाये जाने वाले गन्ने की ढुलाई शासन के निर्देशानुसार एवं नियमानुसार ही कराये।। यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना क्रय केन्द्र पर किसी भी कारण से घटतौली नहीं होनी चाहिए, ऐसा पाया जाने पर उनके खिलाफ कानून कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार एवं शुगर मिल से प्रतिभाग करने वालों में मुख्य रूप से डीडी कौशिक जीएम(पीआर), सुरेश शर्मा डीजीएम, एएखान एजीएम, कुलदीप सिंह मैनेजर, विवेक कुमार, एलडीशर्मा, केपी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top