Uttar Pradesh

गोशालाओं की समस्याओं को गोसेवा आयोग के माध्यम से उप्र सरकार तक पहुंचाऊंगा : दीपक गोयल

ऊंचाकांनी में श्रीगोपाल गोशाला में गाय माता को चारा खिलाते गो सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल।

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने बुधवार को महानगर में चार गोशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला संचालन को लेकर संचालकों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की। दीपक गोयल ने कहा कि मैं समस्याओं का बिंदुवार अध्ययन करके गोसेवा आयोग के माध्यम से उप्र सरकार तक पहुंचाऊंगा।

दीपक गोयल ने नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला, छोटा मैनाठेर में कान्हा गौशाला, हरे कृष्ण सेवा न्यास द्वारा ऊंचाकांनी में सचालित श्रीगोपाल गोशाला तथा मिलन विहार स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण करने के बाद कहा कि गौशाला संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री उप्र सरकार के निर्देश पर गौसेवा आयोग का गठन हुआ है। मैं पश्चिमी उप्र में मुरादाबाद मंडल, सहारनपुर मंडल और मेरठ मंडल की गोशालाओं में संचालन में आ रही समस्याओं का बिंदुवार अध्ययन कर गोसेवा आयोग के माध्यम से उप्र सरकार तक पहुंचाऊंगा।

इस अवसर पर दीपक गोयल के साथ पर्यावरण एवं गतिविधि प्रमुख विपिन गुप्ता, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित्त, हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य इंग्लेश शर्मा, देवेश वशिष्ठ एडवोकेट, अतुल सोती एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top