Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि: मार्कण्डेय महादेव धाम में श्रद्धालुओं के लिए घाट पर डीप वाटर बैरिकेडिंग

मार्कण्डेय महादेव धाम में अफसर
मार्कण्डेय महादेव धाम में अफसर

—पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने धाम में भ्रमण कर तैयारियों को परखा,श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर जोर

वाराणसी,22 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ चौबेपुर कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। शनिवार अपरान्ह में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी एस राजलिंगम,अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने फोर्स के साथ मार्कण्डेय महादेव धाम में भ्रमण कर सुरक्षा बिंदुओं को परखा।

अफसरों ने गंगा किनारे से लेकर मंदिर तक मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी और प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ व्यवस्था को लेकर अफसरों ने विमर्श किया। मंदिर के आसपास के क्षेत्र,महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और व्यवस्थाओं की मुख्य पुजारी से बातचीत कर जानकारी ली। इसके बाद अफसरों ने मंदिर के आसपास की क्षेत्रों की साफ सफाई के लिए डीपीआरओ को सफाई कार्मिकों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर और गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों के लिए मातहत अफसरों व मंदिर प्रबंधन समिति को अपने वालंटियर की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया।

मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए खास व्यूह तैयार किया गया। मंदिर की ओर जाने वाले निर्माणाधीन सड़क एवं अन्य खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए गए। घाट पर डीप वाटर बैरिकेडिंग,जेटी लगवाने,चेंजिंग रूम,मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम,लॉकर रूम की व्यवस्था,अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार,डीसीपी चंद्रकांत मीणा,अपर नगर आयुक्त सविता यादव , एसडीएम सार्थक अग्रवाल भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top