
—प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद भी उसे दिलजीत परेशान करता था
वाराणसी,19 मार्च (Udaipur Kiran) । औसानगंज डीएवी कालेज के पास हुए डेकोरेटर दिलजीत उर्फ रंगोली हत्याकांड का पर्दाफाश जैतपुरा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पूर्व प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित मड़िया नई बस्ती पड़ाव जनपद चंदौली निवासी राजकुमार और पूर्व प्रेमिका को मीडिया के सामने पेश किया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सरवणन टी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि हत्या का आरोपी युवक दिलजीत की पूर्व प्रमिका के संपर्क में लगभग 06 माह पहले ही आ गया था। प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद भी दिलजीत उसे परेशान करता था। इससे नाराज युवती ने साजिश रच होली के दिन अपने नए ब्वॉयफ्रेंड से दिलजीत की हत्या करा दी। एडीसीपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त असलहा अभी बरामद नहीं हुआ है। वारदात के बाद जैतपुरा थानाध्यक्ष और उनकी टीम के साथ एसओजी,सर्विलांस टीम भी हत्यारोपी के गिरफ्तारी के लिए जुट गई थी। आरोपी राजकुमार को जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग और प्रेमिका को चौकाघाट लकड़ीमंडी तिराहे के समीप से आपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
