Madhya Pradesh

छतरपुर : किशोर सागर प्रांगण में द्वादश ज्योर्तिलिंगम की सजाई झांकी

छतरपुर : किशोर सागर प्रांगण में द्वादश ज्योर्तिलिंगम की सजाई झांकी

छतरपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पहले सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर के प्रांगण में द्वादश ज्योर्तिलिंगम की अद्भुत और अनुपम झांकी सजाई गई। जिसमें चहूं दिशाओं में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगम के स्वरूप की स्थापना की गई। शिव के स्वरूपों की स्थापना के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा भी बड़े धूमधाम से मनाई गई। इसी के निमित्त 12 ज्योर्तिलिंगम के विधिवत प्रथम पूजन के लिए संत समाज को आमंत्रित किया गया. जिसमें जानराय टोरिया महंत भगवानदास श्रृंगारी महाराज , मोटे की महावीर मंदिर महंत कमलेश बब्बाजू एवं अन्य संत महंत भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम सभी ने मिलकर द्वादश ज्योर्तिलिंगम की पूजा आराधना करके परमात्मा को भोग स्वीकार कराया तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सभी गुरुओं का ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने कहा सावन मास परमात्मा शिव की आराधना, उपासना, व्रत, कीर्तन, जप- तप आदि कर शक्ति संचय करने का मास है। और इसी महीने में आने वाली गुरु पूर्णिमा हमें याद दिलाती है कि गुरु हमें सतगुरु से मिलाने का रास्ता बताते हैं क्योंकि गुरुओं का भी गुरु महासतगुरु परम पिता परमात्मा शिव है जो हमें मुक्ति और जीवन मुक्ति प्रदान कर हमारी भक्ति का फल देते हैं।

इस अवसर पर भगवानदास श्रृंगारी महाराज ने कहा कि जिन ज्योर्तिलिंगम के दर्शन करने हम दूर-दूर जाते हैं उन्हीं 12 ज्योतिर्लिंगम को ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक साथ यहीं पर लाकर स्थापित कर दिया। यह पहली बार है कि 12 ज्योर्तिलिंगम एक साथ हम दर्शन कर पा रहे हैं और उनका पूजन भी कर पा रहे हैं यह हमारी मातृ शक्तियों की ही देन है इसके लिए ब्रह्माकुमारी बहनें धन्यवाद की पात्र हैं। इस मौके पर बीके रमा ने बताया कि इन सभी ज्योतिर्लिंगम के दर्शन का लाभ आप सभी 22 जुलाई से 29 जुलाई तक ले सकते हैं। जिसका समय प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 8:00 बजे तक तय किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर तोमर

Most Popular

To Top