पलवल, 9 सितंबर
(Udaipur Kiran) । पलवल में गुर्जर समाज ने सोमवार को गुर्जर भवन कुशलीपुर में पंचायत का आयोजन किया।
पंचायत में नगर परिषद के पार्षद पवन भड़ाना को इनेलो गठबंधन से चुनाव लड़ाने का
निर्णय लिया गया। उन्होंने पंचायत में कहा कि इनेलो की तरफ से भी टिकट देने का
ऐलान कर दिया है। पवन भड़ाना पंचायत की ओर से इनेलो-बसपा गठबंधन का उम्मीदवार
बनाया गया है। जिस पर भड़ाना ने स्वंय भी पंचायत में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
नगर
परिषद के पार्षद पवन भड़ाना भाजपा में थे, लोकसभा चुनाव में सांसद
कृष्णपाल गुर्जर के साथ जिले में मंच सांझा किया था और उन्हें बैंसलात में वोट
दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत की थी। लेकिन उन्हें जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो
गुर्जर समाज ने पंचायत कर उन्हें चुनाव लड़ाने की बात कही। इसी दौरान इनेलो-बसपा
गठबंधन की ओर से उन्हें टिकट देने का भी ऐलान कर दिया गया। पंचायत
में गुर्जर समाज के अलावा सभी 36 बिरादरी के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने
सर्वसम्मति से पवन भड़ाना को अपना नेता मानते हुए चुनाव में पुरजोर सहयोग करने की
बात कही। जिला पलवल में गुर्जर समाज ने एक दिन पहले शनिवार को भी गुर्जर भवन में
पंचायत की थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था।
सोमवार को जब इनेलो-बसपा गठबंधन की ओर से पवन
भड़ाना को टिकट देने की बात आई तो समाज ने पंचायत की। पंचायत में पवन भड़ाना को
पंचायती उम्मीदवार घोषित करते हुए इनेलो-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ाने का ऐलान
किया गया। पंचायत में गुर्जर समाज के अलावा अन्य समाज के भारी संख्या में लोग मौके
पर पहुंचे।
पवन
भडाना लगातार तीन बार से पार्षद बन रहे हैं। कयास लगाये जा रहे हैं भाजपा उम्मीदवाद गौरव
गौतम, इनेलो- बसपा उम्मीदवार पवन भड़ाना और तीसरे उम्मीदवार करन दलाल जोकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अधिकारिक तौर पर पलवल से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। चुनावी मैदान बनना शुरू हुआ है पता लगेगा कौन विधायक बनेगा।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग